उगने को है सबेरा
रात के अंतिम पल में है बसेरा....
भोर में ओस की बूंदों में कुछ तो बात होगी...
उम्मीद की किरण साथ होगी...
रंगों में कुछ और रंग घुलेंगे..
जिंदगी में खुशियों की बरसात होगी...
चांदनी रात का तो भरोसा नहीं यारों ...
लेकिन रिन्दों की बारात होंगी...
चलती हवाओं ने इस बार फिर कहा है..
कभी मंद और कभी तेज़ नब्जों में..
प्यार की बरसात होंगी...
नव वर्ष मंगलमय हो..
Thursday, December 31, 2009
Tuesday, December 29, 2009
जादू भरी आँखों वाली...............2
बहारे मुरझा जाती है बागो में ,
फूल खिर जाते है पेड़ो से !
खामोशी सी हर जगह छा जाती है ,
जब तुम उदास हो जाती हो !!
जादू भरी आँखों वाली सुनो,
तुम ऐसी कभी हुआ ना करो !
जब देखता हूँ आँखों में उदासी,
और ना चेहरे पर हंसी !
दिल मेरा उदास हो जाता है ,
मन भी बैचैन सा रहता है !
जादू भरी आँखों वाली सुनो,
तुम ऐसी कभी हुआ ना करो !
जादू भरी आँखों वाली सुनो,
तुम कभी उदास हुआ ना करो !
फूल खिर जाते है पेड़ो से !
खामोशी सी हर जगह छा जाती है ,
जब तुम उदास हो जाती हो !!
जादू भरी आँखों वाली सुनो,
तुम ऐसी कभी हुआ ना करो !
जब देखता हूँ आँखों में उदासी,
और ना चेहरे पर हंसी !
दिल मेरा उदास हो जाता है ,
मन भी बैचैन सा रहता है !
जादू भरी आँखों वाली सुनो,
तुम ऐसी कभी हुआ ना करो !
जादू भरी आँखों वाली सुनो,
तुम कभी उदास हुआ ना करो !
Saturday, December 19, 2009
ये जरुरी तो नहीं
बागो में हो फूल सदा ये जरुरी तो नहीं ,
काटो का दर्द भी कभी सहना होंगा !
राहो में हो छाव सदा ये जरुरी तो नहीं,
धुप की चुबन को भी कभी सहना होंगा !!
हंसी रहे सदा चेहरे पर ये जरुरी तो नहीं,
पलकों पे जमे अश्को को कभी तो बहना होंगा !
हर दिन रहे खुशनुमा ये जरुरी तो नहीं,
"थम सी गयी है जिंदगी "कभी ये भी तो कहना होंगा !!
काटो का दर्द भी कभी सहना होंगा !
राहो में हो छाव सदा ये जरुरी तो नहीं,
धुप की चुबन को भी कभी सहना होंगा !!
हंसी रहे सदा चेहरे पर ये जरुरी तो नहीं,
पलकों पे जमे अश्को को कभी तो बहना होंगा !
हर दिन रहे खुशनुमा ये जरुरी तो नहीं,
"थम सी गयी है जिंदगी "कभी ये भी तो कहना होंगा !!
Friday, December 18, 2009
खामोशिया बहुत कुछ कहती है
खामोशिया बहुत कुछ कहती है
अगर कोई समझे तो..............
दिल की हर धड़कन कुछ कहती है
अगर कोई समझे तो ..............
दिल का दर्द सुनाती है ये ख़ामोशी अगर कोई सुने तो
जुबान से ज्यादा कुछ कह जाती है खामोशी
अगर कोई समझे तो ...............
हर दिल में दर्द छुपा होता है
पर बयान करने का अंदाज़ जुदा होता है,
कुछ लोग आंसुओं में दर्द को बहा देते हैं,
और किसी का दर्द हँसी में छुपा होता है !
अगर कोई समझे तो..............
दिल की हर धड़कन कुछ कहती है
अगर कोई समझे तो ..............
दिल का दर्द सुनाती है ये ख़ामोशी अगर कोई सुने तो
जुबान से ज्यादा कुछ कह जाती है खामोशी
अगर कोई समझे तो ...............
हर दिल में दर्द छुपा होता है
पर बयान करने का अंदाज़ जुदा होता है,
कुछ लोग आंसुओं में दर्द को बहा देते हैं,
और किसी का दर्द हँसी में छुपा होता है !
Sunday, December 13, 2009
YOU
When I close my eyes I dream of you.
Can't sleep at night 'cause I wanna be with you.
Don't want to live, don't want to cry
Without you by my side.
When I go to sleep at night
I ask God to make my days bright.
I know he will do it - I know it is true.
Because he knows I only want to be with you.
I hear your voice inside my head.
I can imagine us together again.
I know it will happen - I know it is true;
Because I asked God if I can be with you.
I see you and I together again;
Holding hands and feeling the pain.
What a beautiful feeling - I wish it were true.
But I am only dreaming - dreaming of you
Can't sleep at night 'cause I wanna be with you.
Don't want to live, don't want to cry
Without you by my side.
When I go to sleep at night
I ask God to make my days bright.
I know he will do it - I know it is true.
Because he knows I only want to be with you.
I hear your voice inside my head.
I can imagine us together again.
I know it will happen - I know it is true;
Because I asked God if I can be with you.
I see you and I together again;
Holding hands and feeling the pain.
What a beautiful feeling - I wish it were true.
But I am only dreaming - dreaming of you
Friday, December 11, 2009
कैसे बताये हम तुझको
कैसे बताये हम तुझको
कितने दर्द छुपाये है दिल में !
हर उस शख्श ने धोखा दिया मुझको
जिसको यार बतलाया हमने
कैसे बताये हम तुझको
अब किसी को यार बताने में डर लगता है
इतनी चोट खाई है इस दिल ने की कोई
अगर दोस्त बताये तो डर लगता है !
अब कैसे बताये हम तुझको
क्या अहमियत है तुम्हारी !
कितने दर्द छुपाये है दिल में !
हर उस शख्श ने धोखा दिया मुझको
जिसको यार बतलाया हमने
कैसे बताये हम तुझको
अब किसी को यार बताने में डर लगता है
इतनी चोट खाई है इस दिल ने की कोई
अगर दोस्त बताये तो डर लगता है !
अब कैसे बताये हम तुझको
क्या अहमियत है तुम्हारी !
Subscribe to:
Posts (Atom)