बागो में हो फूल सदा ये जरुरी तो नहीं ,
काटो का दर्द भी कभी सहना होंगा !
राहो में हो छाव सदा ये जरुरी तो नहीं,
धुप की चुबन को भी कभी सहना होंगा !!
हंसी रहे सदा चेहरे पर ये जरुरी तो नहीं,
पलकों पे जमे अश्को को कभी तो बहना होंगा !
हर दिन रहे खुशनुमा ये जरुरी तो नहीं,
"थम सी गयी है जिंदगी "कभी ये भी तो कहना होंगा !!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment