Saturday, December 19, 2009

ये जरुरी तो नहीं

बागो में हो फूल सदा ये जरुरी तो नहीं ,
काटो का दर्द भी कभी सहना होंगा !
राहो में हो छाव सदा ये जरुरी तो नहीं,
धुप की चुबन को भी कभी सहना होंगा !!

हंसी रहे सदा चेहरे पर ये जरुरी तो नहीं,
पलकों पे जमे अश्को को कभी तो बहना होंगा !
हर दिन रहे खुशनुमा ये जरुरी तो नहीं,
"थम सी गयी है जिंदगी "कभी ये भी तो कहना होंगा !!

No comments:

Post a Comment