Friday, December 11, 2009

कैसे बताये हम तुझको

कैसे बताये हम तुझको
कितने दर्द छुपाये है दिल में !

हर उस शख्श ने धोखा दिया मुझको
जिसको यार बतलाया हमने

कैसे बताये हम तुझको
अब किसी को यार बताने में डर लगता है

इतनी चोट खाई है इस दिल ने की कोई
अगर दोस्त बताये तो डर लगता है !


अब कैसे बताये हम तुझको
क्या अहमियत है तुम्हारी !

No comments:

Post a Comment