कैसे बताये हम तुझको
कितने दर्द छुपाये है दिल में !
हर उस शख्श ने धोखा दिया मुझको
जिसको यार बतलाया हमने
कैसे बताये हम तुझको
अब किसी को यार बताने में डर लगता है
इतनी चोट खाई है इस दिल ने की कोई
अगर दोस्त बताये तो डर लगता है !
अब कैसे बताये हम तुझको
क्या अहमियत है तुम्हारी !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment