मुझको जब ऐसे देखती हो तुम
रंग भर जाते है फीजाओं में
कसमसाती है आरजू दिल मे
गीत घुल जाते है हवाओं में !
जादू भरी आखों वाली सुनो
तुम ऐसे मुझे देखा न करो
जादू भरी आखों वाली सुनो
तुम ऐसे मुझे देखा न करो
फिर मैं कोई उम्मीद करू
फिर मुझे कोई अरमान हो
तुम शायद मेरी बन जाओ
फिर दिल को ऐसा गुमान हो
पर ऐसा न होतो अच्छा है
इन बातों में क्या रखा है
मुझको ऐसी उम्मीद न दो
जादू भरी आँखों वाली सुनो
तुम ऐसे मुझे देखा न करो
फिर धड़कन में तुम बस जाओ
फिर कोई ग़ज़ल मैं गाऊँ
फिर चाँद में तुमको मैं देखूं
फूलों में तुमको पाऊँ
पर ऐसा न होतो अच्छा है
इसका अंजाम जो होता है
वोह दर्द ही देता है दिल को
जादू भरी आँखों वाली सुनो
तुम ऐसे मुझे देखा न करो!!!!!!!!!!!!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
ReplyDeleteकृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य
टिप्पणियां भी करें
manbhavan likha.narayan narayan
ReplyDeleteस्वागत!
ReplyDeleteबहुत खूब
बधाई !संभावनायें असीम हैं।
http://samaysrijan.blogspot.com
http://swarsrijan.blogspot.com
दिल में रह कर दिल को वो
ReplyDeleteकुछ जखम से दे कर चले गए
छला गया में छला गया
जादू भरी आँखों से छला गया