Monday, November 30, 2009

ॐ GOD IS THERE WITH ME. ॐ

God is always there with me..!!

He helps me when i am in trouble,
He give me strength to fight them all.

He corrects me when i am wrong,
He guides me towards my goal.

He is always there when i am left alone,
He is there to replace my tears with smile.

Friday, November 27, 2009

क्या फ़ायदा किसी को चाहने का ,
क्या फ़ायदा किसी की यादों में आंसू बहाने का …

जो समझे न किसी के दिल में बसे प्यार को ,
क्या फ़ायदा उसके प्यार के लिए दिल को तडपाने का …

छोटे से दिल को मिलते ग़म बहुत है ,
जिंदगी में मिलते हर पल ज़ख्म बहुत है …

मार ही डालती कबकी यह दुनिया ,
कमबख्त कुछ दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है …

उसने जो मेरा साथ न दिया ,
शायद उसकी भी कोई मजबूरी थी …

बेवफा तो वो हो नहीं सकते ,
शायद मेरी मोहब्बत ही अधूरी थी ...........!!!

Wednesday, November 25, 2009

कि कोई बात नहीं

वो नाराज है हमसे , कि कोई बात नहीं
वो रूठे है हमसे , कि कोई बात नहीं
अब कैसे बताये उन्हें, कि क्या बात है
हर क्यों का जवाब नहीं होता
हर लहर का कोई साहिल नहीं होता

यादों के झरोखों से

यादों के झरोखों से जब भी मैं झांकता हूँ
तुम्हारी खिलखिलाती तस्वीर पाता हूँ
और उस तस्वीर को देख
मैं उदास हो जाता हूँ
अपनी तकदीर को कोसता हूँ
दिल ही दिल में रो लेता हूँ
और जब मन भर जाता है रोने से
तो आंसू पोंछ लेता हूँ
दिल को समझाता हूँ
जैसे कुछ हुआ ही न हो
दिल बेचारा गम का मारा
क्या न करता
गम भुलाकर चुपचाप हो जाता है
और मैं यादों के झरोके से फिर झांकनेलगता हूँ.

Saturday, November 21, 2009

अवसर… मौका… जो पहला मिले छोड़ो मत…

अवसर… मौका… जो पहला मिले छोड़ो मत…

एक जवान आदमी किसान की खूबसूरत लड़की से शादी करना चाहता था, वह किसान के पास शादी की अनुमति लेने गया।

किसान ने उस जवान की ओर देखा और बोला जाओ उस खेत में खड़े हो जाओ। मैं एक एक करके तीन सांडों को छोडूँगा। अगर तुमने एक भी सांड की पूँछ पकड़ ली तो तुम मेरी बेटी से शादी कर सकते हो।

जवान आदमी खेत में जाकर खड़ा हो गया और पहले सांड के आने का इंतजार करने लगा। खलिहान का दरवाजा खोला गया पहला सांड बाहर आया, बहुत ही भीमकाय शरीर वाला उसने पहली बार इतना बड़ा सांड देखा था। उसने सोचा कि अगला सांड इससे बेहतर विकल्प होगा, इसलिए वह एक ओर भाग लिया और वह सांड उसके सामने से निकल गया।

खलिहान का दरवाजा वापिस से खोला गया, देखकर यकीन नहीं हुआ। इतना बड़ा और भयंकर सांड उसने पहली बाद देखा था, उसे देखकर तो वह जड़ हो गया। उसने सोचा कि अच्छा है कि मेरा अगले सांड का इंतजार करना ठीक रहेगा और अगला सांड एक बेहतर विकल्प होगा। इसलिए वह एक ओर भाग लिया और वह सांड उसके सामने से निकल गया।

खलिहान का दरवाजा तीसरी बार खोला गया, उसके चेहरे पर मुस्कान आ गयी, यह सबसे कमजोर सांड था, इससे कमजोर सांड उसने आज तक नहीं देखा था। उसने अपने आप से कहा यही तो मेरा सांड है, जिसका मैं इंतजार कर रहा था। वह सांड दौड़ा चला आ रहा था और इस जवान ने अपनी स्थिती ठीक की और सांड की पूँछ पकड़ने के लिये तैयार हो गया, और कूद पड़ा, लेकिन यह क्या उस सांड की तो पूँछ ही नहीं थी।

नैतिक शिक्षा – जीवन अवसरों से भरा पड़ा है, जो भी अवसर पहले मिले उसे ले लो, छोड़ो मत।

परिवर्तन के बिना प्रगति असंभव है, और जो अपना मन नहीं बदल सकते, वे कुछ नहीं बदल सकते।

Friday, November 13, 2009

जादू भरी आखों वाली सुनो तुम ऐसे मुझे देखा न करो

मुझको जब ऐसे देखती हो तुम
रंग भर जाते है फीजाओं में
कसमसाती है आरजू दिल मे
गीत घुल जाते है हवाओं में !
जादू भरी आखों वाली सुनो
तुम ऐसे मुझे देखा न करो
जादू भरी आखों वाली सुनो
तुम ऐसे मुझे देखा न करो

फिर मैं कोई उम्मीद करू
फिर मुझे कोई अरमान हो
तुम शायद मेरी बन जाओ
फिर दिल को ऐसा गुमान हो
पर ऐसा न होतो अच्छा है
इन बातों में क्या रखा है
मुझको ऐसी उम्मीद न दो
जादू भरी आँखों वाली सुनो
तुम ऐसे मुझे देखा न करो

फिर धड़कन में तुम बस जाओ
फिर कोई ग़ज़ल मैं गाऊँ
फिर चाँद में तुमको मैं देखूं
फूलों में तुमको पाऊँ
पर ऐसा न होतो अच्छा है
इसका अंजाम जो होता है
वोह दर्द ही देता है दिल को
जादू भरी आँखों वाली सुनो
तुम ऐसे मुझे देखा न करो!!!!!!!!!!!!
Kiya hai tum ne hum se Ek waada yaad rakhna
Bhool na jaana kahin apna irada yaad rakhna

Ab na hamain rulana tum , ab na door jaana tum
Pehle hi seh chuke hain dukh itne ziyada yaad rakhna

Dil to na dukhao ge mujhay choor to na jao ge
Dil main hi base ho tum ab isse abaad rakhna

Tum jo choor jao ge hum to mar hi jayen ge
Tumhare dam se zindagi hai sirf itna yaad rakhna

Chahaton ki duniya main roshni tumhi se hai
Dil toor kar hamain choor kar kahin na jaana yaad rakhna